उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के साहीपुर गाँव में चौपाल आयोजित किया गया। चौपाल बैठक में जिला परियोजना निदेशक शेषमणि सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, विकलांग, बृद्धा, विधवा पेंशन, राशनकार्ड सत्यापन मनरेगा एवं विकलांग आवास, का सत्यापन किया गया।एवं गोल्डन कार्ड की उपयोगिता की लोगों को जानकारी दी गई। वही चौपाल में मैहजूद लोगों ने बाबरपुर गाँव में एक बारात घर की मांग किया गया है। एक आंगनबाड़ी अतिरिक्त बनाने के लिए मांग किया गया। सचिव जितेन्द्रनाथ विश्वकर्मा को निर्देश दिए गए कि गाँव में बरसात के पानी निकासी व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक पंचायत कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं कि नियमित रूप से लाभार्थी परक योजनाओं को आनलाइन आवेदन करें। कोई भी कार्य अधूरा न रहने पाएं। समीक्षा बैठक के बाद सबसे पहले ममता श्रीवास्तव, रन्नो देवी, विकास सहित अन्य लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास घर घर पहूंच कर सत्यापन किया। और अमृत सरोवर तालाब एवं खेलकूद पार्क का निरीक्षण भी किया गया। पंचायत घर की अच्छी सजावट देखकर युवा ग्राम प्रधान धीरेंद्र कुमार यादव की जिला परियोजना निदेशक ने बड़ी प्रशंसा किया। इस मौके पर बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय, ग्राम प्रधान धीरेंद्र कुमार यादव, सचिव जितेन्द्र जितेन्द्रनाथ विश्वकर्मा, रोजगार सेवक विजय यादव, सत्येन्द्र कुमार पाडेय,
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
