उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में किसान विशंभर यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र रामस्वरूप यादव निवासी छितियापुर अपने खेतों में काम कर रहा था। तभी जहरीले कीड़े ने काट लिया किसान के खेतों में ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों ने किसान को मृत देखा तो परिजनों को सूचना दी गई। जहरीला कीड़ा काटने से खेत में काम कर रहे किसान की दर्दनाक मौत की खबर परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो रहा था।

इस मामले में मृतक विशंभर यादव के परिजन बाबूराम यादव ने बताया कि उनका भाई खेतों में काम करने गए था। किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया है जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

By