खाकी पर इल्ज़ाम लगते हुए तो आपने देखा होगा क्या कभी आपने खाकी में मानवता भी देखी है। जी हाँ खाकी में भी मानवता होती है वह भी हमारे आपके के बीच के ही इंसान होते है। आज उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाने की पुलिस का इंसानियत से लबरेज़ चेहरा सामने आया है। मामला कुछ इस तरह है कि नहर में बहते अज्ञात ब्यक्ति के शव मिलने की सूचना किसी ने खखरेरू थाने में किया। अज्ञात शव की सूचना पर थाने में तैनात एसएसआई ब्रजेश कुमार यादव मौके पर अपने हमराही गोविन्द, कॉन्सटेबल नित्यानंद एंव महिला कॉन्सटेबल गरिमा सिंह के साथ मौके पर पहुचे और खुद ही नहर में कूदकर शव को नहर के किनारे लाकर अपने साथियों की मदद से शव को बाहर निकाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसी खाकी को एक सल्यूट तो बनता है