उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के कनपुरवा नहर पुल के समीप से अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी है। दूसरे दिन भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
खखरेरू थाना क्षेत्र के कनपुरवा नहर पुलिया के समीप से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुच शव नहर से बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि कनपुरवा नहर पुलिया के पास तैरता शव देखकर ग्रामीणों ने 112 नंबरएवं प्रभारी निरीक्षक को फोन से सूचित किया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसएसआई बृजेश कुमार सिंह व हमराही गोविंद कांस्टेबल, नित्यानंद एवं महिला कांस्टेबल गरिमा सिंह ने शव को पानी से बाहर निकालकर ग्रामीणों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ में राखी बांधी हुई थी और सभी उंगलियां कटी है। शरीर में कई जगह घाव के निशान एवं गुप्तांग नहीं था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव अपने क्षेत्र का नहीं है। किसी ने मारकर बहा दिया है। कही से बहकर इधर आ गया है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।