उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले में गुजिश्ता 167 वर्षो से बड़ी अकीदत के साथ हर वर्ष मोहर्रम की 20,21,22 व 23 तारीख को कारी नज़र मियाँ बुखारी व मज़हर मियाँ बुखारी की खानकाह पर उर्स मुबारक मनाया जाता है। जिसमे अकीदतमंद दुवाएं मांगने दूरदराज़ से चलकर खानकाह आते है और बुज़ुर्गो की दुवाओ से फ़ैज़याब होते है।
आज माहे मुहर्रम की 22 तारीख यानी उर्स मुबारक का तीसरा दिन है। आज और कल दो दिनों तक अकीदत मंद बुज़ुर्गों की दुवाओ से और फ़ैज़याब होते रहेंगे। जबकि इस वर्ष बारिस का मौसम होने के चलते अकीदत मंदो को काफी दुस्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ज़रा ज़रा देर में बारिस उर्स मुबारक में अपना खलल डाल रही है। जबकि हर वर्ष की तरह अपने कलाम से शरफराज़ करने फरुखाबाद जिले से चलकर आये शमसाबादी मतलूब नियाज़ी कौव्वाल उर्स में तशरीफ़ ला चुके है। वही खानकाह के शाज्जादा नसीन अनवार मियाँ बूखरी ने बताया की यह उर्स 167 सालो से मुशलसल मनाया जा रहा है। पहले यह उर्स कम दिनों का होता था। अब चार दिनों तक चलता है पहले दिन मिलाद शरीफ से शुरुवात होकर तीन दिनों तक कौवाल अपनी नातिया कौव्वाली का नज़राना पेश करते है। इस साल बारिस की वजह से लोगो को दुस्वारियो का सामना करना पड़ रहा है जिससे भीड़ कम है।