उत्तर प्रदेश हमीरपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्दवाड़ा मोहल्ले का रहने वाला अधिवक्ता मो० हारून महिला जज के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया पेश। महिला जज से छेड़छाड़ का आरोपी अधिवक्ता मोहम्मद हारून के खिलाफ बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बैठक कर आरोपी अधिवक्ता की सदस्यता की समाप्त। 4 सीट कोर्ट में दाखिल होने पर बार काउंसिल को अधिवक्ता के खिलाफ भेजा जाएगा पत्र, पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल। महिला न्यायिक अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाले अधिवक्ता मोहम्मद हारुन को पुलिस ने रविवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाकप में रखने के बाद आज उसका मेडिकल कराया गया। इसके बाद दोपहर करीब 1:20 पर उसे कोर्ट में पेश किया गया।

पूरा मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय का है सिविल महिला जज से छेड़छाड़ के आरोपी अधिवक्ता को मोO हारून को पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अधिवक्ता के ऊपर महिला जज ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था पूरे मामले पर बार संघ अध्यक्ष ने अधिवक्ता की सदस्यता, निरस्त कर दी है। अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए बार कौंसिल को भी लेटर भेजा जा रहा है, वही सिविल महिला जज के साथ आरोपी अधिवक्ता मोहम्मद हारून को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मोहम्मद हारून न्यायालय में बैठकर प्रैक्टिस कर रहा था, आरोपी अधिवक्ता के कृतियों के विरोध में न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी विरोध दर्ज किया, बार संघ अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आरोपी अधिवक्ता मोहम्मद हारून को सत्यम निष्कासित कर दिया है।

By