उत्तर प्रदेश मेरठ जिले में दहेज की मांग पूरी नही होने पर दहेजलोभी ससुराल वालो ने विवाहिता के साथ मारपीट कर गंजा कर दिया इतना ही नहीं मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला लिसाड़ी गेट थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। समीना दो साल से शौहर और ससुरालियों के हर जुल्म को सहन करती आ रही है। उसके सब्र का बांध तब टूट गए, जब पति ने मारपीट कर तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि तीन माह पहले भी पति और सुरालियों ने मिलकर समीना की पिटाई कर सिर मुंडवा दिया था। समीना की तहरीर पर एसएसपी ने पति समेत ससुराल के पांच लोगों पर तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाकनगर निवासी समीना का निकाह दो साल पहले अफजलपुर पाउटी निवासी अहमद अली से हुआ था। समीना का आरोप है कि उसके पिता महमूद अली ने निकाह में मोटी रकम खर्च की थी। लेकिन अहमद अली निकाह के बाद से ही बुलेट मांग रहा था। बुलेट की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट करता आ रहा है। सात जून को उसने अपने परिवार के साथ पत्नी के साथ मारपीट की। उसके बाद जबरन उसका सिर मुंडवा दिया। सिर के बाल कट जाने की वजह से समीना अपने मायके चली गई थी। उसके बाद आसपास के लोगों की पंचायत बैठाकर मामले को निपटाया गया। उसके बाद समीना को फिर से सुसराल भेज दिया गया। समीना का कहना है कि नौ अगस्त को फिर से अहमद अली ने परिवार के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। मायके पक्ष ने उसे समझाया। उसके बाद 14 अगस्त में मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। तभी विवाहिता अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ थाने पहुंची थी। उस समय पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। शनिवार को पीडि़ता एसएसपी के सामने पेश हो गई। पीड़‍िता की शिकायत पर कंकरखेड़ा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है।

By