उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थाना चाँदपुर थाना क्षेत्र के बेहटी गाँव निवासी मनोज उमराव उम्र 35 वर्ष जहानाबाद मार्ग पर कस्बे के दुलीचंद इंटर कालेज के सामने एक होटल के समीप पान मसाला की गुमटी कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता था। देर शाम लगभग 8 बजे वह दुकान बन्द कर अमौली सामान लेने आया था। लौटते समय साइकिल से घर जा रहा था। तभी जहानाबाद की तरफ से एक तेज रफ्तार चली आ रही बोलेरो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई। साइकिल सवार की मौत की खबर उसके परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। साइकिल सवार मनोज की मौत से सबसे बड़ी समस्या उसके परिवार में जीवका चलाने की उतपन हो गई है। मृतक मनोज गुमटी से जो कमाई करता था उससे उसका व उसके परिवार का जीवन यापन होता था। एक राईश जादे की तेज रफ्तार बोलेरो ने गरीब के घर का चिराग बुझा दिया।

चाँदपुर के बेहटी गाँव के एक युवक की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गयी

By