उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज जहानाबाद थानां क्षेत्र के कस्बा जहानाबाद में तैनात होमगार्ड छोटेलाल (देवमई कंपनी) की आज ईमानदारी उस वक्त देखने को मिली जब वह अपनी ड्यूटी पर कस्बा जहानाबाद के बाजार लालूगंज में तैनात थे, तभी उन्हें सड़क पर एक लाल कलर का पर्स मिला जिस में सोने के आभूषण तथा नगदी थी। उसने तत्काल कस्बा प्रभारी उ0नि0 प्रशांत कटियार को सूचना दिया। जिस पर कस्बा प्रभारी ने उपरोक्त पर्स को आभूषण तथा नगदी के साथ थाने लेकर आने की बात कही। जैसे ही होमगार्ड थाने पहुंचा तभी एक महिला विमला देवी पत्नी राकेश निवासी ग्राम बौहारा थाना साढ कानपुर नगर रोती- बिलखती थाना परिसर पहुंच अपना पर्स गुम होने की बात कर रोने लगी जिस पर कस्बा प्रभारी ने पर्स के अंदर मौजूद नगदी व आभूषण के बारे में विस्तार से पूछा सही पाए जाने पर होमगार्ड छोटेलाल से पर्स तथा नगदी तथा आभूषण महिला को सुपुर्द करवा दिया। महिला होमगार्ड और पुलिस की ईमानदारी देख धन्यवाद देती नजर आई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By