उत्तर प्रदेश फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में हो रही मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपीयो को घटना प्रयोग मोटर साइकिल सहित चोरी गये मोबाइल फोन को बरामदा किया है। खुलासे के लिए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाई में घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ मुखबिरान के सहयोग से आज भिटौरा बाइपास पर दौरान चेकिंग घटना में संलिप्त मोटर साइकिल सवार दो आरोपियो से चोरी के तीन अदद मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी। जिसमे सोनी मेडिकल स्टोर मुराइनटोला के पास से बीवो मोबाइल चोरी हुआ था। दूसरा जीटी रोड बड़ा शिवाला के पास से वीवो Y12 मोबाइल फोन चोरी हुआ था। वही तीसरा हनुमान मन्दिर मुराइनटोला से ओप्पो A16 मोबाइल फोन चोरी हुआ था। पकड़े गए आरोपी की 15 और 16 वर्ष उम्र हैं वह थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी है। इनका मुख्य अपराध मोबाइल फोन चोरी करना है। पकड़े गए आरोपी शराब के नशे के आदी है। अपने सहयोगी के साथ मिलकर चोरी के फोन को बेचने जा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से घटना के खुलासे में मदद मिली है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By