उत्तर प्रदेश फतेहपुर। जिले के ललौली थानां क्षेत्र के कोर्राकनक गाँव निवासी मारपीट से घायल एक बृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कोर्राकनक गांव निवासी स्व. राम सेवक का 88 वर्षीय धर्मपाल की इलाज दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक की पुत्री सूर्यकांता पत्नी शिशुपाल सिंह सेंगर, निवासी-म.नं. 73 छत्रसाल नगर, भोपाल मध्य प्रदेश ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्राथना पत्र देते हुए यह आरोप लगया है की मेरा भाई सुरजीत सिंह लंदन यू.के. में अपने परिवार के साथ निवास करता है। वह लंदन से मुंबई स्थित अपनी ससुराल डी-303. गौतम काम्पलेक्स, सेक्टर-11, बेलापुर मुंबई (महाराष्ट्र) में आया हुआ था। 25 जुलाई को शाम के लगभग 7.30 बजे फतेहपुर मेरे पिता के घर अपनी पत्नी नीता सिंह एवं अपने साले आनंद सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं भतीजा कुंवर सिंह पुत्र सत्वेन्द्र सिंह के साथ आया था। मेरे पिता घर के बाहर मोहल्ले के लोगो के साथ बैठकर बात कर रहे थे। मेरे पिता को पकड़कर घर के अंदर जबरदस्ती ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया और इन लोगों द्वारा मेरे पिता के साथ मारपीट की गई। मारपीट से मेरे पिता बेहोश हो गये थे। मोहल्ले के कुछ लोगों ने दरवाजा खुलवा कर जब घर के अंदर जाकर देखा तो मेरे पिता बेहोशी के हालत में थे उनके सिर से खून बह रहा था। लोगों के आपत्ति किये जाने पर मेरे भाई सुरजीत सिंह मेरे पिता को श्री रामसनेही मेमोरियल हॉस्पिटल जीटी रोड में ईलाज के लिये भर्ती किया। जहाँ बीती देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
