उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थानां क्षेत्र के कुलखेड़ा गाँव मे देशी शराब ठेका से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की 11 पेटी शराब व बैट्रा सहित एक अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारा किया है। 7 सितम्बर की रात्रि थाना क्षेत्र के मदरी सरहन खुर्द सड़क मार्ग कुलखेड़ा स्थित देशी शराब ठेका का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 25 पेटी शराब एवं 12 बोल्ट Luminous 20 AH चोरी कर लेने की वादी विनीत कुमार मिश्रा पुत्र स्व० शेष कुमार मिश्रा निवासी ठकुरन गली कस्बा कोड़ा जहानाबाद थाने में दी गयी सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। और घटना के शीघ्र खुलासे के लिए थाना चांदपुर एवं इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर हरकंडी पुलिया पर चेकिंग दौरान मोटर साइकिल सवार एक आरोपी को मौके पर चोरी की दो पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ पर घटना में तीन और साथियों की संलिप्ता बताई गयी। उसकी निशादेही पर सह आरोपी आशिष उत्तम उर्फ जग्गा के खाली मकान से पुलिस द्वारा चोरी की 9 पेटी शराब एवं बैट्रा बरामद किया गया। 20 वर्षीय सौरभ सोनकर पुत्र रामकिशोर उर्फ फौजी निवासी नशेनिया थाना जहानाबाद को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर संलिप्त साथी आशिष उत्तम उर्फ जग्गा पुत्र स्व0 मधुर निवासी नशेनिया थाना जहानाबाद, रज्जन उर्फ बग्गड़ पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम डिघरुवा थाना जाफरगंज, नितिन उर्फ अनुरण पुत्र प्रवेश निवासी ग्राम नशेनिया थाना जहानाबाद की तलाश की जा रही है। आरोपी गण अंर्तजनपदीय शातिर अपराधी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
