उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे के मियां टोला में एक विवाहिता की सन्दिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिसकी जानकारी मृतिका के मायके वालों को हुई तो मायके वालों ने मृतिका के ससुराली जनो के खिलाफ पुलिस को हत्या किए जाने की तहरीर दिया। वही तहरीर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा मियां टोला निवासी संदीप की 21 वर्षीय पत्नी स्मृति की सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। जिसकी जानकारी मृतिका के मायके वालों को हुई तो मायके वालों ने मृतिका के ससुराली जनो खिलाफ पुलिस को हत्या किए जाने की तहरीर दिया। वही तहरीर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बाँदा जनपद के पैलानी थानां क्षेत्र के अमलौर गाँव निवासी मृतिका के पीता कामता दास ने बताया हमारी पुत्री की शादी 6 माह पूर्व हुई थी। हमारी पुत्री का गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। हमने थाने में मृतिका के पति, सास, ससुर, दो नन्द और एक देवर के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर दिया है। वही मृतिका के ससुर चंद्रभान का कहना है उसकी बहु शादी के बाद से ही बीमार चल रही थी उसका बराबर इलाज चल रहा था। जो दवा और जाँच के पर्चे भी मौजूद है। उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By