उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थानां क्षेत्र के कस्बे में पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्ते तोड़ते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। तुरन्त परिजन उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कस्बे के वार्ड नंबर 8 पुरानी बाजार मुराइन मोहल्ला निवासी धुन्नू लाल का 45 वर्षीय पुत्र मेवालाल उर्फ पन्ने लाल खटिक आज दोपहर बकरियों के लिए गूलर के पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ रहा था। तभी वहां से गुजरी 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। घायल अवस्था मे परिजन उसको इलाज के लिए असोथर स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसको सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
