उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के 12 वीं वाहिनी पी० ए० सी० चिकित्सालय में कुक के पद पर कार्यरत कर्मचारी श्याम बिहारी पुत्र स्वo होरीलाल जो सं०-345, पी० ए० सी० कालोनी में निवास करता है। उसने पुलिस अधिक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगते हुए बताया कि रक्षाबन्धन पर्व पर अपने साले के यहाँ 29 अगस्त को प्रयागरज गया था। प्रयागराज से दिनांक 02.सितम्बर को अपने आवास में वापस आया तो दरवाजे का कुण्डा निकला हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी मे रखे बैग में नकद पचास हजार रुपए, बच्चों के चाँदी के चूडा, कंगन 04 जोड़ी, बच्चों के गले का सोने का माला 02 नग, बच्चों की करधनी चाँदी की 02 नग, पत्नी के कान का झुमका एवं सुई लटकन- 02 जोडी, पत्नी की सोने की चैन 02 नग, चाँदी के सिक्के 10 नग, चाँदी की पायल एक जोड़ी 250 ग्राम। अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए थे जिसकी सूचना राधानगर थाना में दो सितंबर को दिया था। उसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। जिसके लिए आज पुलिस अधिक्षक को आवश्यक कार्यवाई किए जाने की गुहार लगाई है जिससे चोरी गया समान मिल सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By