उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चाँदपुर थानां क्षेत्र के अमौली कस्बे में ज्वैलर्स के घर सोने के जेवरात चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। चोरी की तहरीरी के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी को चोरी के ज़ेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अमौली कस्बा निवासी शिव कुमार के पुत्र विकास सिंह के घर से सोने के 2 अदद कंगन, 5 नाक की कील, 2 अदद छोटी बाली चोरी हो गए तो पीड़ित ने स्थानीय थाने रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर मिलते ही पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित के घर टाइल्स लगाने आये मिस्त्री पर शक होने पर पुलिस उसकी तलाश में थी तभी पता चला कि टाइल्स मिस्त्री के कपड़े और समान पीड़ित के घर रखे है और वह उनको लेने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के सामान व कपड़ो को पीड़ित के परिजन की मौजूदगी में चेक किया तो कपड़ों से एक पीली पन्नी में चोरी गए 02 अदद कंगन , 05 नाक की कील व 02 अदद छोटी बाली बरामद हो गयी। जिसकी पहचान पीड़ित व परिजन द्वारा मौके पर की गयी। उसके बाद पुलिस 20 वर्षीय आरोपी पिन्टू पासवान पुत्र जयपाल पासवान निवासी ग्राम देवमई थाना बकेवर को गिरफ्त में लेकर विधिक कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By