उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थानां क्षेत्र के कस्बे में आज एक चोर को उस समय पकड़ लिया जब वह मोटर साइकिल चोरी करके ले जा रहा था। पुलिस का सहयोग स्थानीयों ने किया चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जनकारी के अनुसार जालौन जनपद के आटा थानां क्षेत्र के पिपरायाँ गाँव निवासी भगवान दीन का पुत्र मंगल सिंह उर्फ सन्तराम जहानाबाद कस्बे की सब्जी मंडी से मोटर साइकिल चोरी करके ले जा रहा था उसी समय जनता के सहयोग से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सातिर किस्म का वाहन चोर है। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली कालपी, कोतवाली उरई जनपद जालौन आदि में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय थाने में उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By