उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर गाँव मे ज़मीन का सर्वे करने पहुंची जनपद व लखनऊ से कृषि विभाग की टीम पर अचानक मधु मक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे पाँच लोग मधु मक्खियों का शिकार हो गए। तुरन्त सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कृषि विभाग निदेशालय से ज्वाइन डारेक्टर व उनकी टीम फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर गाँव मे ज़मीन का सर्वे करने आई थी। ज्वाइन डारेक्टर व उनकी टीम का सहयोग करने के लिए जिले से कृषि विभाग की टीम भी उनके साथ मौजूद थी।
जैसे ही दोनों टीमो की गाड़ियां बस्तापुर गाँव के समीप एक पेड़ के नीचे रुकी और लोग गाड़ियों से नीचे उतरे। तभी कही से मधु मक्खियों का एक झुंड आ गया और उसने सभी पर हमला बोल दिया। सभी अपने बचाव में इधर उधर भागे मगर जबतक मधु मक्खियों ने 59 वर्षीय आर०बी० सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह, 60 वर्षीय एस०पी० श्रीवास्तव पुत्र यश लाल श्रीवास्तव, 50 वर्षीय लखनऊ टीम के ड्राइवर कीर्ति शुक्ला पुत्र गुरु प्रसाद शुक्ला, 44 वर्षीय राकेश दिवाकर पुत्र पीताम्बर लाल, 35 वर्षीय रवि कुमार को घायल कर दिया। मधु मक्खियों के हमले से बाकी बचे साथी सभी को तुरन्त इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी का इलाज करने में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
