उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की नगर पंचायत खागा कस्बे के किशनपुर रोड स्थित कमला बालिका विद्यालय के समीप तहसील में ड्यूटी करने जाते समय एक महिला का हैंड पर्स दो बाइक सवार छीन कर फरार हो गये। जिसकी तहरीर पीड़िता ने उप जिलाधिकारी को दिया। जिस पर अधिकारियों ने तत्काल विधिक कार्यवाई करने हेतु आदेशित कर दिया। खागा नगर पंचायत विजयनगर निवासी सुधा देवी पत्नी स्व० अरविंद कुमार ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि तहसील खागा में चपरासी पद पर कार्यरत है। और सुबह समय लगभग 9.50 बजे खागा तहसील जा रही थी। जैसे ही किशनपुर रोड स्थित कमला बालिका विद्यालय के समीप पहुंची तभी दो लड़के आकर बात करने लगे तो उक्त महिला जब आगे चलने लगी तो दोनों लड़कों ने हाथ में लिए पर्स को महिला से छीन कर भाग गए। महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी कोई भी राहगीर मदद के लिए नहीं आए। महिला के पर्स में मोबाइल जिसका नम्बर 8948711802 कान के बाला जिसका वजन 5 ग्राम सोने के, 4 ग्राम सोने की हथनी,10 ग्राम सोने की माला, दो ग्राम की चार चूड़ी हाथ की, 40 रुपए नगद, आधार कार्ड की फोटो कॉपी आदि सामग्री सहित लेकर फरार हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
