उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले कलेक्ट्रेट कम्पाउंड में स्थित मो० आसिफ एडोकेट व कन्या फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष के ऑफिस में आज दिल्ली से चलकर पहुंचे विद्याभूषण रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की देश 75 वी वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव मना रहा है। जो समाज ( स्वच्छकार परिवार ) काम कर रहा है उसको उसके काम का पुरादाम और सम्मान नही मिल रहा है। नगर पालिका में कर्मचारियों के EPF संविदा पेंशन , सातवा वेतन का एरियर नही दिया जा रहा है। यह कही न कही दूसरे मंदो में खर्च किया जा रहा है। यह उनके साथ अन्याय है वैसे भी यह समाज हमेसा से पिछड़ा रहा है। हमारी प्रदेश सरकार से माँग है स्वच्छस्तर समाज को 5% का सुरक्षित आरक्षण दिया जाए। वही प्रेस वार्ता के दौरान शहीदो का ज़िक्र करते हुए कहा फतेहपुर जिला शहीदो की धरती रही है। शहीदो में डिप्टी हिकमत उल्ला खां के योगदान को भुलाया नही जा सकता मगर शाहिद हिकमत उल्ला खां का इतिहास में ज़िक्र नही है। इसी तरह हज़रत मोहानी साहब का जिले से सम्बन्ध रहा जिनका पूरे देश मे नाम है। उनके नाम से जिले में स्मारक, स्कूल नही है जिससे उनको याद किया जाए। सोहन लाल द्विवेदी के नाम से कोई स्मारक नही है। इस मौके पर मो० आसिफ एडोकेट, धीरज कुमार, देव कुमार, सुरेश रही, वशुदेव आदि लोग मौजूद रहे।

By