उत्तर प्रदेश कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के शरदापुर गांव के समीप में श्रद्धालुओं को ले जा रही मैजिक गाड़ी पलट गई। जिसमें 24 श्रद्धालु घायल हो गए है। दुर्घटना स्थल के समीप गाँव के ग्रामीणों ने घायल श्रद्धालुओं को पलटी गाड़ी से बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजवाया। घायलों में कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मैजिक गाड़ी में सवार होकर सौरिख से कासगंज के पटियाली सत्संग सुनने जा रहे थे सभी श्रद्धालु। सौरिख थाना क्षेत्र के शरदापुर गांव के समीप जैसे ही मैजिक गाड़ी पहुंची रफ्तार तेज होने के चलते पलट गई। स्थानी लोगो ने बताया मैजिक चालक की तेज रफ्तारी बनी हादसे का कारण।

By