उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे के समीप अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने मोर्च खोलते हुए धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही शहर कोतवाल को दस सूत्रीय ज्ञापन में देते हुए अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेन्टरों के मनमाने रवैये की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन संचालित कोचिंग सेन्टरों के मनमाने रवैये के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राजन अवस्थी के नेतृत्व में दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने आईटीआई रोड़ स्थित पैरामाउंट कोचिंग सेंटर के गेट पर जोरदार प्रदर्शन कर कार्रवाई किये जाने की मांग पर धरने पर बैठ गये।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल को जिला संयोजक राजन अवस्थी ने दस सूत्रीय मांग पत्र देते हुए अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकांश कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हैं, कोचिंग सेंटरों में अव्यवस्था का फैली है। संचालक छात्रों व लोगों के साथ अभद्रता करते हैं। सदर कोतवाल अमित कुमार मिश्रा ने प्रदर्शन कर रहे अभाविप के पदाधिकारियों से बात कर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।