उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सहकारी बैंक मुख्यालय पर अपनी मांगो व समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव संघ कर्मियों ने लगातार छठवें दिन धरना देकर अपनी आवाज़ बुलंद की। मुख्य शाखा गेट पर धरना दे रहे कर्मियों ने आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को मांगो का ज्ञापन भेजकर समस्याओं का निस्तारण कराये जाने की मांग किया। जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना के तत्पश्चात आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को ज्ञापन देते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को भेजे ज्ञापन में नए लाइसेंस प्राप्त 16 जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को भी आयुक्त एवं निबंधक के वेतनमान की सुविधा आयुक्त एवं निबंधक वेतनमान लागू किये जाने, सहकारिता उत्तर प्रदेश के वेतनमान पुनरीक्षण परिपत्र सं० 69/अध द्वारा निर्गत जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को लाभ दिए जाने, जिला सहकारी बैंकों के कम्प्यूटराईजेशन/डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमिताओं की जांच कराई जाये
इस मौके पर यूनियन मंत्री बृजेंद्र सिंह, राम सिंह परिहार, देवेंद्र सिंह दिनेश, कोषाध्यक्ष अवधेश उपाध्यक्ष, संजय मौर्य, प्रभुदत्त तिवारी, विवेक दीक्षित, वेद प्रकाश बाजपेई, जीतू सिंह, संदीप कुमार, राम अवतार, रामबाबू, जितेंद्र कुमार आदि रहे।