उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस मुख्यमंत्री जनसुनाई पोर्टल, जनता दर्शन आदि में प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा करने पर पाया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को वितरित होने खाद्यान्न में घटतौली किये जाने की शिकायतों की वृद्धि हुई है जबकि जनपद में 36789 अन्त्योदय अन्न योजना एवं 456095 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रतिमाह राशन वितरण करने के लिये 72 उचित दर दुकानें नगरीय क्षेत्र एवं 1026 उचित दर दुकानें ग्रामीण क्षेत्र में दुकानदारों के माध्यम से वितरण कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। समस्त कार्यरत उचित दर विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिये जाते है कि यदि उनके द्वारा वितरण में घटतौली किये जाने की शिकायत की पुष्टि जांच में होती है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा यदि किसी दुकानदार ने राशन कार्डधारक से ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने के तुरन्त बाद खाद्यान्न नही निर्गत किया और अगले दिन के लिये बुलाया अथवा कम खाद्यान्न दिया जाता है, तो ऐसे लोग भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि शासन की वर्तमान नीति के अनुसार डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत उनकी उचित दर दुकान तक सिंगल स्टेज परिवहन ठेकेदारों द्वारा खाद्यान्न की निःशुल्क आपूर्ति की जाती है, उचित दर विक्रेता भी परिवहन ठेकेदार से अपने खाद्यान्न आवंटन की पूरी मात्रा का खाद्यान्न को प्राप्त करेगा। यदि किसी उचित दर विक्रेता से परिवहन के मद में ठेकेदार अथवा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा धनराशि की मांग की जाती है, तो टोलफ्री नम्बर- 1800-1800-150 एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी फतेहपुर मोबाइल नम्बर- 9455003811, जिला पूर्ति अधिकारी फतेहपुर मोबाइल नम्बर- 7839564635 सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर भी सूचित करें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By