उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा में स्थित जामा मस्जिद में बारह रबी उल अव्वल ईद मिलादउन नबी को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे जामा मस्जिद के पेश इमामक़ाज़ी शम्मे आलम ने कहा बारह रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा आगे यह दिन पैगंबरे इस्लाम, की पैदाइश का दिन है पैगंबरे इस्लाम जब इस दुनिया में तशरीफ नही लाए थे दुनिया की हालत बड़ी बदतर थी। निर्धन लोगों पर जुल्म किया जाता था। लोग अपनी बेटियों को जिंदा दफन कर दिया करते थे पैगंबरे इस्लाम इस दुनिया में तशरीफ़ लाए गरीबों निर्धनों के साथ इंसाफ होने लगा बेटियों को इज्जत दी जाने लगी।
उन्ही की याद में जुलूस ए मोहम्मदी मदरसा अब्दुल गफूर नईमी जमा मस्जिद से शुरू होकर जामा मस्जिद पर ही संपन्न होगा जुलूस में डीजे बिल्कुल नहीं रहेंगे और ना ही बड़े वाहन रहेंगे जुलूस में दुरूद ए पाक पढ़ते हुए चलें सर पर टोपी रखकर चलें तबर्रुक बांटते हुए ख्याल रखें तबर्रुक की बेहुरमति ना हो तबर्रुक फेंक कर ना दें अपने घरों को सजाएं चरागा करें सैयद अलीमुल कादरी ने कहा मोहसिने इंसानियत एक विशेष धर्म के लिए नहीं बल्कि तमाम लोगों के लिए रहमत बनकर तशरीफ लाए आखिर में कारी मेहफ़ूज़ ने दुआ करायी।
इस मौके पर सैयद अलीमुल कादरी, हाफिज तसव्वर हाफिज नसीम हाफिज मौलाना नईम, मौलाना मंसूर, हाफिज मोहम्मद अली, हाफिज साजिद हाफिज दानिश, कारी इस्लाम, कारी दिलदार खान, कारी मोहम्मद इलियास, कारी मतलूब. कारी महफूज, हाफिज अनवर रजा
हाजी शमसुद्दीन, शाहनवाज हाजी भूरा, मोहम्मद असलम, हाजी नासिर, मुंशी लियाकत हुसैन मौजूद रहे।: – शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
