उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में रबी-उल-अव्वल की आमद पर मुस्लिम समाज जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों में मशरूफ है। तो वही काज़िये शहर फरीद-उद-दीन क़ादरी ने उनसे अपील किया कि अल्लाह तआला ने अपने हबीब को दुनिया की सबसे बड़ी नेमत बना कर भेजा है, और जब किसी को कोई नेमत मिलती है, तो वह खुशिया मानता है, और प्यारे आका कीं आमद सारी नेमतों से बढ़ कर है लिहाजा उन की आमद के मौके पर खूब खुशिया मानना चाहिए। और खुशियां मनाने का अमल इस तरह से होना चाहिए कि गरीब, मिसकीन और यतीम की फ़रियाद रसी करे, मरीज और मुसाफिर और जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करें, कमजोरों का साथ दें और बेवाओ के मददगार बने, कि यह खुशिया मनाने और अल्लाह का शुक्रिया अदा करने का बेहतरीन तरीका है। नेज अपने घरों और गलियों को सजाएं, रोशनी और चिरागां का इहतेमाम करें और रबी-उल-अव्वल शरीफ की 12 तारीख को जुलूस में शामिल हों और कोई ऐसी बेहुदा बात या अम्ल न करें जिस कीं वजह से आपकी नेकिया फौत हो जाए। फरीद-उद-दीन क़ादरी काजी शहर फतेहपुर।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By