उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में नशा छुड़ाने को लेकर रविवार देर रात हुए विवाद में कलयुगी बेटे ने मां-बाप पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता पर भी आरोपी युवक ने ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा निवासी ननकू पासवान (55) और उनकी 50 वर्षीय पत्नी जमुना देवी अपनी चार बेटियों की शादी करने के बाद से अपने इकतौले बेटे महेश के साथ घर मे रह रहा था। बताया जा रहा है बेटा नशे का आदी है नशे की लत को छुड़वाने के लिए दंपति आगरा में बेटे का इलाज करा रहे थे। जहां आरोपी का करीब छह महीने तक इलाज चला लेकिन नशे की लत में कोई सुधार न हुआ। इसपर सोमवार को इलाज कराने के लिए उसे नागपुर ले जाने की तैयारी में थे। देर रात इसी बात को लेकर माता-पिता और बेटे के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान महेश ने मां पर धारदार बांका से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया।

यह देख पिता बीच बचाव के लिए दौड़कर पहुंचा तो आरोपी महेश ने उन पर भी हमला बोल दिया। हमले में माँ की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसीयो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूंछतांछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By