उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र में ननिहाल में रह रहे युवक को रविवार देर शाम दो सगे भाइयों ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। खून से लतफत युवक का शव गांव किनारे पड़ा मिला। युवक की हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। वारदात की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जहांनपुर गांव निवासी महेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र नीतेंद्र पासवान उर्फ नितिन राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां गांव स्थित ननिहाल में अपने मामा रामआसरे के यहां रहता था।

युवक गांव के विमला देवी इंटर कॉलेज में केयर टेकर था। बताया जा रहा है कि शाम करीब सात बजे नीतेंद्र घर से कालेज की लाइट जलाने की बात कह कर निकला था। आरोप है कि घर लौटते समय गांव किनारे दो भाई देवेन्द्र पासवान और जितेन्द्र पासवान ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे युवक रक्तरंजित होकर जमीन पर गिर गया। कुल्हाड़ी के हमले से मौके पर ही नीतेंद्र की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। उधर, वारदात की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस ने मामले में एक आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। पूंछतांछ के दौरान उसने बताया कि करीब एक साल से मर्तक उसकी बहन के पीछे पड़ा था वह उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ किया करता था और वह बहन को मोबाइल फोन देने गया था, तभी हम लोगो ने उसको देख लिया था। दोनों को साथ देखने के बाद से ही नीतेंद्र की तलाश कर रहे थे। मिलते ही उस पर कुल्हाड़ीयो से हमला कर दिया। वही पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में पूंछतांछ की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By