उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के एनएच 2 हसवा पीएनसी के समीप अज्ञात वाहन ऑटो विक्रम को टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थानां क्षेत्र के छनैनी गाँव निवासी भोला का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। आज वह दिल्ली से ट्रेन द्वारा फतेहपुर आया उसके बाद वह खागा जाने वाली ऑटो में सवार होकर घर जा रहा था। उसी ऑटो में राम आसरे पुत्र सरदार, पार्वती पत्नी रामकिशोर निवासी रखेलपुर थाना खागा सवार थे। जब उनका ऑटो थरियांव थानां क्षेत्र के एनएच 2 हसवा पीएनसी के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ऑटो को टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां रास्ते जितेंद्र की मौत हो गई वही घायलो को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
