उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में खागा सर्किल सहज, सरल स्वभाव के क्षेत्राधिकारी रहे अनिल कुमार का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह द्वारा सर्वप्रथम व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल के द्वारा क्षेत्राधिकारी को माला पहनाकर विदाई समारोह का शुभारंभ किया गया। और टीम के साथ अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया। खागा कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन करते हुए प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे बीच रहे क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार को स्टाप सहित सभी शुभचिंतकों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभ आशीष वचन प्राप्त किया। और इन्होंने बताया कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया है। उपस्थिति गणमान्य नागरिकों, व्यापारी भाईयों व पत्रकार साथियों एवं अधिवक्ता बंधुओं ने भी माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर शुभ आशीष दिया। वही क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हम आप सभी के स्नेह व प्रेम से रहकर आप लोगों के बीच समय कट गया। हम खुद ही इस बात को स्वीकार करते हैं। और इन्होंने बताया कि आप लोगों के स्नेह के हमेशा रिणी रहेंगे। हमें हमेशा आप लोगों की आद आती रहेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल खागा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरी, मनोज शुक्ल, उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, बबलू त्रिवेदी, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, समाजसेवी अजय त्रिपाठी, प्रेस क्लब के सरोज पाण्डेय, रितेश पाण्डेय, इसराइल फारूकी एडवोकेट, अनूप कौशल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By