उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में कृष्णा जन्माष्टमी के छठ पर नगर के एक मैरिज हाल में आल्हा का कार्यक्रम खागा चेयरमैन गीता सिंह द्वारा सम्पन्न करवाया गया इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती व जिलापंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वल्लित करके किया।

कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान खागा चेयरमैन प्रतिनधि रामगोपाल सिंह व सभासदों ने मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। वही खागा चेयरमैन ने रायबरेली से आये सभी कलाकारों को माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। रायबरेली की मशहूर सिंगर शीलू सिंह राजपूत व जानकी गुप्ता ने आल्हा ऊदल सहित कई वीर योद्धाओं के प्रसंग में आल्हा प्रस्तुत किया।

वही जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा देश मे प्रधानमंत्री दिन रात भारत को सुरक्षित करने में लगे है और देश मे शहीद हुये शहीदों को उन की वीर कहानी को आज के युवाओं को जागरूक करने में लगे है की कैसे देश को आजादी मिली थी। उन्होंने ने जनता से अपील किया हमारी आने वाली पीढ़ी सुरिक्षत रहे इस लिये देश मे मोदी जी को रहना बहुत जरूरी है।

इस कार्यक्रम में जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती, खागा विधायक श्रीमती कृष्ना पासवान, जिलापंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, रामप्रकाश गौतम, खागा चेयरमैन गीता सिंह। ब्लाक प्रमुख हंसवा विकाश पासवान,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजयीपुर आदित्य त्रिवेदी, कृष्ण स्वरूप सिंह, डॉ अजय गुप्ता विश्वहन्दू परिषद जिलाध्यक्ष, शोभा अग्रवाल, कमल दुबेदी, दीपगौतम, हिमांशु त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष खखरेरू, रोहित तोमर जिलापंचायत सदस्य, राकेश सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय गांवों के प्रधान व नगरवासी एवम क्षेत्रवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।

By