उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला बाजार में बिलकीश बानो को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियो का हस्ताक्षर अभियान व महिला सम्मान और संविधान की समझ पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देशा नुसार २२अगस्त से २८अगस्त तक चलने वाले हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेस नेता औसाफ अहमद के संयोजक, मोइन राइन चौधरी के नेतृत्व में मोहम्मद शाहाब साहब के निर्देशन के साथ सहभागी युवा शक्ति अमिरूज्ज मां खान, नसीम कुरैशी, नफीस खान, शमशाद सैफी, अब्दुल समद, जररीन बानो, कुरेशा बानो के सक्रिय भागीदारी में सम्पन हुआ। इस अभियान में २०० से ज्यादा लोगों ने अपनी हिस्सेदारी बिल्किस बानो को न्याय दो की मुहिम में निभाई।

इस अभियान के जनपदीय संयोजक औसाफ अहमद ने कहा कि जनता के हितों के लिए संसद से सड़क तक केवल कांग्रेस पार्टी ही आगे खड़ी है। आज इस न्याय के लिए वह नजर नहीं आ रहे जनता ने जिसे अपना रहनुमा लोकतंत्र का माना, वहीं मोइन राइन चौधरी ने कहा कि एक महिला के साथ जघन्य कृत्य करने वाले अपराधियों को रिहा करना कौन सा रामराज्य की स्थापना है।

वही प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग मिस्बाह उल हक ने कहा
जब देश में संवैधानिक व्यवस्थाएं न्याय की अवधारणा पर नई विचारधारा से पोषित हो रही थी तब सिर्फ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी,और प्रियंका गांधी ही अन्याय के विरुद्ध संघर्ष में साथ रहे। बाकी क्षेत्रीय पार्टियां खामोश होकर सत्ता दल के साथ खड़े थे।

By