उत्तर प्रदेश कन्नौज जिले में एक दिवसीय भृमण पर कन्नौज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पुलिस लाइन में उतरा डिप्टी सीएम का हैलीकॉप्टर। लाइन से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे केशव मौर्य। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ शुरू की बैठक। जिले में कई जगह करेंगे निरीक्षण व लगाएंगे ग्रामीणों की चौपाल। विकास कार्यों की समीक्षा कर एक बड़ी परियोजना का करेंगे स्थलीय निरीक्षण। देर रात कार से लखनऊ रवाना होंगे डिप्टी सीएम।

डिप्टी सीएम आये तो तिर्वा, इटावा, कन्नौज रोड हुआ गड्ढा मुक्त। केशव मौर्या के आने से कुछ देर पहले तक बनती रही सड़क। सड़क दुरुस्त हुई तो आमजन ने डिप्टी सीएम का जताया आभार। कहा न आते वीआईपी तो नही बनती सड़क।

तिर्वा से ठठिया जाते हुये गांधी चौराहे पर रुका डिप्टी सीएम का काफिला। चौराहे पर केशव मौर्या ने लगायी चाय की चौपाल। फुटपाथ पर लगी चाय की दुकान पर लिया चाय का लुत्फ। केशव मौर्या के साथ मंत्री असीम अरुण, विधायक कैलाश राजपूत और जिलाध्यक्ष सहित कई नेता रहे मौजूद।

By