उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले गलशहीद थाना क्षेत्र के लंगड़े की पुलिया मिहल्ले में तीन मंजिला मकान में हुए अग्निकांड में मौत के आगोश में समाए सभी 5 लोगो के शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे तो मोहल्ले में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद 3 बच्चों व दो महिलाओं सहित 5 शव एक साथ इलाके में पहुंचने पर पूरा इलाका गमगीन हो गया। खाश कर आज जुमे का दिन था।
जुमे के दिन मस्जिदों में खासकर भीड़ ज़्यादा होती है। जब जूमें की नमाज़ के बाद मस्जिद से निकले एक साथ 5 जनाजे निकले तो बहुत ही अजीब मंज़र था जो अल्फाज़ो में बयाँ नही किया जा सकता।
सभी शवों को नमाज़ के बाद दफनाया गया। एक साथ पाँच जनाजे देखकर चारों तरफ छतों पर खड़ी महिलाएं और बच्चे खुद को रोने से नही रोक पा रहे थे।
उत्तराखंड के रानीखेत से शादी में शामिल होने आया था शमा परवीन का परिवार हादसे में शमा परवीन व शमा की मां व शमा के 3 बच्चों सहित 5 लोग अचानक लगी आग में फंसने से मौत की आगोश में समा गए थे।