नोएडा के सेक्टर 93 ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों को ज़मीदोज़ किया गया। महज कुछ सेकेंडो में खड़ीं यह दो गगनचुंबी इमारतें जमींदोज हो गई। नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर को आज ढहा दिया गया। दोपहर के 2.30 बजते ही ब्लैक बॉक्स का बटन दबा दिया गया। अगले 12 सेकेंड में 32 मंजिले इमारत में कई धमाके हुए और नोएडा में तनकर खड़ा सुपरटेक ट्विन टावर्स जमींदोज हो गया। विस्फोटकों और संबंधित व्यवस्थाओं का शनिवार को अंतिम निरीक्षण किया गया था।


इस मौके पर पुलिस और यातायात विभाग के लगभग 500 कर्मियों को वहां तैनात किया गया था। आसपास के दो आ‍वासीय सोसाइटी से सभी निवासियों को निकालने के बाद यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया। खबर मिली जानकारी के आधार पर

By