उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा नोनारा गाँव में आबकारी व पुलिस टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व लहन शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। आबकारी व पुलिस टीम की छापेमारी से पुरे गांव में हड़कंप मचा रहा।

वहीँ आबकारी अधिकारी ने बताया की आबकारी टीम लगातार अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी कर रही है। और आज कंजरडेरा और नोनारा गाँव में छापेमारी की कार्यवाई की गई है। जहाँ से 6 प्लास्टिक के बड़े ड्रम व 10 प्लास्टिक के छोटे ड्रम से लगभग 1100 लीटर कच्ची शराब सर्व मोहर मय नमूना मोहर चार अदद शराब बनाने की भट्टियां व 50 कुंतल लहन बरामद किया गया है।

अभियुक्तगण भुल्लन 40 वर्षीय, जितेंद्र 35 वर्षीय, वीरेंद्र 36 वर्षीय, नरेश 38 वर्षीय, नीलू 38 वर्षीय, सचिन 29 वर्षीय, शीलू 36 वर्षीय, संजय 35 वर्षीय, रवि 35 वर्षीय, अमरु 45 वर्षीय, लल्लू 40 वर्षीय, महेश 45 वर्षीय, महेंद्र 35 वर्षीय, दिलीप 28 वर्षीय, पिंटू 28 वर्षीय के विरुद्ध थाने में मुकदमा संख्या 212/22 से 215/22 तक धारा 60 (2) EX ACT व मुकदमा संख्या 216/22 से 226/22 धारा 60 EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की गई।

By