उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितो के कुल 1 लाख 55 हजार 994 रूपये साइबर क्राइम सेल फतेहपुर द्वारा पीड़ितो के बैंक खाते में कराये वापस जमा कराए। बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जिले में साइबर क्राइम सेल के द्वारा साइबर अपराध के शिकार कुल 07 पीड़ितो के खातों में कुल 155994 रूपये अथक परिश्रम व प्रयास के बाद उनके खातों में वापस कराये गये। जिससे पीड़ितों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
पूनम पत्नी रमाकान्त निवासी कलक्टरगंज हरिहरगंज सदर कोतवाली, सुरेन्द्र पाल सिंह यादव जनपद निवासी ने शिकायती पत्र दिया कि किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके खाते के एक लाख चौबीस हजार रूपये निकाल लिये गये है। मो0 आसिफ सिद्दीकि नि0 अन्दौली सदर कोतवाली उनके बडौदा यू0पी0 बैंक खाते से 19730 रूपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया है। लुबाबा शरीन नि0 छोटी बाजार सदर कोतवाली द्वारा शिकायत की गई कि किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके पिता को कॉल करके आर0ओ0 वाटर बिल जमा करने के नाम पर उनके खाते के चौवन हजार रूपये निकाल लिये गये है। सौरभ साहू पुत्र राजकरन साहू निवासी देवीगंज सदर कोतवाली द्वारा शिकायत की गई की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल करके उनके खाते के चौदह हजार सात सौ रूपये निकाल लिये गये है। योगेन्द्र सिंह हाल पता यूपी 112 जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल करके उनके खाते के दस हजार रूपये निकाल लिये गये है। विजय शंकर पाठक नि0 सिविल लाइन सदर कोतवाली द्वारा शिकायत की गई की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल करके उनके खाते के ग्यारह हजार रूपये निकाल लिये गये है।
सभी आवेदकों द्वारा कार्यालय साईबर क्राइम सेल में आकर पुलिस अधीक्षक एवं साईबर क्राइम सेल के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कृत कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार प्रकट किया गया।