उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज एक दिवसीय दौरे पर आये योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज मंडल के प्रभारी जयवीर सिंह ने जिले के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
उन्होंने जिले के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की जहाँ बैठक के दौरान यह बात सामने आई की अधिकारीयों के आपसी समन्वय स्थापित न होने के कारण कई विभागों का विकास कार्य रुका पड़ा था। जिसे आपसे में समन्वय स्थापित कर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही लापरवाह अधिकारीयों के खिलाफ जांच के बाद कठोर से कठोर कार्यवाई करने का निर्देश डीएम को दिया है।
वहीँ उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिला अस्पताल का निरिक्षण किया और निरिक्षण के दौरान मरीज द्वारा बाहरी दवाओं लिखे जाने की शिकायत मंत्री से की , जिसके बाद मंत्री ने मौजूद सीएमएस को फटकार लगाते हुए जिम्मेदार डॉक्टर को कार्यवाई करने के निर्देश दिए।