उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान के समीप मंगलवार की शाम मुंडन संस्कार से वापस लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से अधिक लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवती की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी जय कुमार की 40 वर्षीय पत्नी सरोज, रमेश की 30 वर्षीय माया देवी, जगतराम की 18 वर्षीय पुत्री जूली, मां माया 35 वर्ष, सहदेव की 70 वर्षीय पत्नी सुमन, जय कुमार पुत्र वासुदेव 40 वर्ष निवासी बंवारा थाना गाजीपुर, धन्नो पत्नी राम कुमार, सपना पुत्री राम बाबू एवं पूजा पुत्री राम बहादुर सहित एक दर्जन से अधिक लोग मुंडन संस्कार में बांदा जनपद के अंतर्गत जोगनी बाबा मंदिर गये थे।
वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग गाजीपुर थाने के देवलान के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। जिसमें सभी श्रद्धालु घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल सरोज, माया देवी, जूली, सुमन, जय कुमार, धन्नो, सपना व पूजा को तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां जूली की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज गाजीपुर सीएचसी में किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
