उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कितवाली क्षेत्र के अमौली मोड़ खजुहा के समीप चेकिंग के दौरान सैंट्रो कार से 03 बदमाश उतरे तथा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे घेराबंदी कर पुलिस पार्टी द्वारा आत्म समर्पण कराने का प्रयास किया गया। परन्तु बदमाशों द्वारा लगातार फायरिंग की गयी। जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त अजय पुत्र साजन निवासी बहलोलपुर एलई थाना खागा के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी बंदकू 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फंसा हुआ व एक जिन्दा कारतूस तथा एक मिस कारतूस बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 408/2022 धारा 307 भादवि बनाम अजय आदि 03 नफर अभि0 व मुकदमा संख्या 409/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजय के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। 02 अभियुक्त अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 01 बदमाश घायल हुआ है। कब्जे से 01 देशी बंदूक, 01 सेंट्रो कार, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद।

वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बिंदकी हमराही फोर्स के द्वारा चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। तभी चार पहिया वाहन से 03 बदमाश उतरे तथा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे घेराबंदी कर पुलिस पार्टी द्वारा आत्म समर्पण कराने को कहा गया परन्तु बदमाशों द्वारा लगातार फायरिंग की गयी। जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त अजय घायल हो गया बाकी तीन आरोपी भागने अफल रहे अजय के विरुद्ध जनपद हमीरपुर, कौशाम्बी, रायबरेली में 13 अभियोग पंजीकृत हैं तथा गैंगेस्टर में भी जेल जा चुका है।

By