उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में थाने में तैनात एसआई द्वारा महिला से रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो जनवरी 2022 का बताया जा रहा है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया में 28 अगस्त को वायरल किया गया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीँ एसपी ने इस मामले में तत्काल जांच कराते दोषी एसआई को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में तैनात एसआई कन्हैयालाल गौतम द्वारा रेप के मामले में आरोपी को मुक़दमे से बचाने के एवज में एक लाख की मांग की थी। जिसके बाद नामजद आरोपी के घर की दो महिलाएं थाने में पहुंचकर एसआई से आरोपी युवक को मुक़दमे से बाहर करने की बात कर रही थी तभी जांच अधिकारी कन्हैयालाल ने महिलाओं से आरोपी को मुक़दमे से बाहर निकालने के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एसपी ने दोषी एसआई को जांच के बाद निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। वर्तमान समय में यह एसआई जिले के हुसैनगंज थाने में तैनात था।

राजेश सिंह ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया की एसआई कन्हैयालाल गौतम द्वारा दो महिलाओं से पैसे के लेनदेन के सम्बन्ध बात कर रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसे संज्ञान में लेते हुए एसआई को जांच में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आगे की जांच की जा रही है।

By