उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के आयाह शाह विधान सभा क्षेत्र के ललौली कस्बे से लेकर पलटू पुरवा गाँव मैं यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण कस्बे से लेकर गाँव तक पानी ही पानी देखने को मिल रहा है।

ललौली कस्बे से बांदा जिला जाने के लिए संपर्क मार्ग पर जलस्तर बढ़ जाने के कारण बसों का आवागमन रोक दिया गया है। वही पलटू के पुरवा गाँव बाढ़ के पानी से चारो तरफ से घिर चूका है। जिसके कारण लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को नाव के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है। और ग्रामीण तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक अब तक उन्हें पर्याप्त सरकारी सुविधाएं दी जा रही है।

अब तक 500 बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा चूका है। और कुछ ग्रामीण सामान को सुरक्षित करने के कारण गाँव में फंसे हुए हैं।

By