उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित राधा नगर मोहल्ला निवासी आज उद्द्योग ब्यापार मंडल संस्थापक किसान मल्होत्रा संग सदर नगर पालिका परिषद चेयर मैन नज़ाकत खातून के प्रतिनिध हाजी रज़ा को ज्ञापन देते हुए कहा सदर कोतवाली क्षेत्र में राधानगर चौराहा मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिसका किसी तरह का अभी तक कोई विकास नही हुआ है। हम सब मोहल्ले वासी आशा करते है जैसे शहर के और चौराहों का सुंदरी करण नगर पालिका परिषद के जानिब से कराया गया है उसी तरह राधानगर चौराहे का भी सुंदरी करण कराया जाए।
इस मौके पर मौजूद रहे उद्द्योग ब्यापार मण्डल के संस्थापक किसन मलहोत्रा, चंद्रप्रकाश बब्लू गुप्ता जिला महामंत्री उद्द्योग ब्यापार मंडल, रामु कुमार सभासद, अरुण कुमार सभासद, नमो नरायन गुप्ता, राजन गुप्ता, गोविन्द गुप्ता, दयालु, मोहित गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, राहुल गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता आदि नगर वासी मौजूद रहे।