उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गाँव मे मुखबिर की मिली सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस फोर्स व आबकारी निरीक्षक निधी सिंह मय हमराह ने दबिस दिया। जिसमे बड़ी सफलता मिली। अभियुक्त बनकुश सरोज पुत्र स्व0 जग्गन सरोज निवासी पश्चिम शरीरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी उम्र 32 वर्ष व कमला देवी पत्नी केशन प्रसाद निवासी उम्र 42 वर्ष निवासी अजरौली पल्लावा के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 200 किलो लहन नष्ट किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 136/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किया गया। वही अभियक्ता कैरी पत्नी स्व0 चौबे निवासी अजरौली पल्लावा उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व दो कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया गया। मुकदमा संख्या 137/2022 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किया गया।

By