उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कोराईं ग्राम पंचायत में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी गाँव मे दंगल का आयोजन दीपेंद्र सिंह पटेल ने द्वारा किया गया। जिसमे पहलवाने अपने अपने दावंपेच दिखा कर लोगों को बैठने पर मजबूर किये रखा। दंगल दूरदराज़ से चलकर आये लगभग 50 हज़ार दर्शको का हुजूम देखने को मिला। गाँव में जिधर देखो उधर शिर्फ़ दर्शक ही नज़र आ रहे थे। गाँव के बाहर एक मंदिर के सामने बने तालाब के बीच मे पिलर देकर दंगल का अखाडा बनाया गया है उसके चारों ओर दर्शको द्वारा पहलवानो की हौसला अफजाई करना काबिले तारीफ रहा।

वही दंगल में चारो ओर सजी दुकाने जलेबी और समोसे चाट की ठेलिया खाने पीने की दुकानों के साथ साथ बच्चो के लिए खिलौनों की दुकानें बच्चो के लिए झूलो के अलावा चारो तरफ दुकाने ही दुकाने सजी हुई थी। जिससे दंगल का आनंद लेने वालों के साथ बच्चे और महिलाओं ने भी खुब खरीददारी करते नज़र आये।

वही पहलवानो की कुस्ती की बात की जाए तो श्रीराम पहलवान निवासी लमेहटा थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर से गाजीपुर जनपद निवासी जालिम सिंह के साथ जोरदार कुस्ती देखने को मिली जिसमे श्रीराम पहलवान लमेहटा को विजय हासिल हुई। दर्शको ने जनपद के पहलवान की जीत पर तालिया बजाकर श्रीराम लम्हेटा का हौसला बढ़ाया। वही पुष्कर पहलवान रकमतारा थाना गाजीपुर फतेहपुर की कुस्ती बिहार प्रान्त से चलकर आये महेश पहेलवान से हुई। जिसमें महेश पहेलवान बिहार को मुँह की कहानी पड़ी पुष्कर पहेलवान विजय को मिली।

उसके बाद अचल सिंह पहलवान निवासी आलिहाबाद थाना बिंदकी कोतवाली फतेहपुर के साथ सूरज पहलवान निवासी मार्का जिला बाँदा हाल मुकाम सरस्वती विद्या मंदिर के साथ हुई दोनो में काफी देर जोर आज़माइश हुई मगर सफलता किसी को नही मिली कुस्ती बराबर पर छूटी। उसके बाद विजय पहेलवान कानपुर और अंकित पहलवान झांसी की कुस्ती हुई। दोनी पहलवान की जोड़ टक्करी होने के चलते कुस्ती बराबर पर छूटी।

सब से मनोरंजक कुस्ती रही लकी थापा की जिसने दर्शको का मन मोह लिया। आपको बताते चले लकी थापा जिला रूपदेही कण्ठमांडु नेपाल निवासी ने दर्शको का खूब मनोरंजन कराया जब कि ज़्यादा तर पहलवानो ने एक एक कुस्ती ही लड़ी एक वाहिद पहलवान रहे लकी थापा जिसने तीन कुस्तियाँ लड़ी और सभी मे विजय हासिल किया।जिसमे लक्की थापा जिला रूपदेह काठमांडू नेपाल के साथ मुन्ना राजस्थान प्रान्त जिला गंगा निवासी व तीसरी कुस्ती लक्की थापा की कालू पहलवान हरियाणा पंजाब के साथ हुई जिसमें दर्शको का खूब मनोरंजन हुआ लकी थापा अपने सभी तीनो कुस्तीयों में विजय हासिल किया।

वही आयोजक दीपेंद्र सिंह पटेल ने बताया यह दंगल सौकड़ों वर्षो से होता आ रहा है इस दंगल में जिले के स्थानी पहलवान, गैर जनपदीय, गैर प्रांतीय पहलवानो के साथ देश विदेश से चलकर पहलवान आते है। जो अपने हुनर का जौहर दिखाकर दर्शको का मनोरंजन करते है इस दंगल में भीड़ बहुत होती है जिसमे स्थानी पुलिस प्रशासन का भी खूब सहयोग मिलता है पुलिस का अच्छा योगदान रहता है जो सराहनी है।

By