उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम दरियाबाद के समीप शनिवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर 21 वर्षीय युवम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उधर हत्या की सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुच मौकाए वारदात का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को खुलाशा के कडे निर्देश दिए। वही पुलिस ने दो सगे भाईयो तीन को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम चित्तापुर मजरे रैम निवारी जीवनप्रसाद का पुत्र आदित्य कुमार उर्फ बबलू शनिवार की देर शाम अपने निजी टैªक्टर में पैरा लादकर दरियाबाद गांव निवासी रामकरन पुत्र रामस्वरूप के यहा जा रहा था बताते है कि जब वह दरियाबाद गांव के समीप पहुचा तभी पहले से ही घात लगाये बैठे कुछ लोगो ने उसे धर दबोचा और रायफल से उस पर फायर झोक दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए उधर जैसे ही हत्या की जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी तो हडकम्प मच गया। तत्काल आला अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुच गया जहा घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छ्रेदन गृह भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता जीवन प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी कुशमा देवी के नाम कोटा है जिसकी देख रेख उसका पुत्र अंकित कुमार करता है। एक दिन संतोष सिंह उसकें पास आया और राशनकार्ड बनवाने की बात कही तो पुत्र ने इंकार कर दिया तो इसी बात की खुन्नस रखे थे और कल घटना को अंजाम देने में दरियाबाद गांव निवासी रामकरन सामिल है जिसका पैरा लेकर उसका पुत्र गांव जा रहा था बीच में ही संतोष व उसका भाई शुभम अतुल शुक्ला निवासी मुतौर अजय पुत्र मनोज सहित पांच लोगो ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक के परिजनो की तहरीर पुलिस ने संतोष, शुभव व अजय को हिरासत में लिया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

