उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के तीरखपुर मोड़ के समीप गुरूवार की सुबह ट्रक व लोडर की भिड़ंत में जहां 25 वर्षीय चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरहन निवासी जगन्नाथ पाल का पुत्र मोहित पाल लोडर चालक था। बताते हैं कि आज सुबह वह रोज की भांति शशिकांत के साथ पिकअप लेकर जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूध लेने जा रहा था। जैसे ही यह लोग तीरखपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे मोहित की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं शशिकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

