उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने खागा विधानसभा की वोटर चेतना अभियान को लेकर एक आवश्यक बैठक नगर पंचायत खागा परिसर में की गयी जिसमें नए वोटरों को लिस्ट बढ़ाने व गड़बड़ियों पर सुधार को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल व अध्यक्षता खागा विधानसभा विधायक कृष्णा पासवान एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय ने किया। खागा नगर पंचायत परिसर में आयोजित वोटर चेतना अभियान की बैठक करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने बताया कि आगामी आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर शासन के दिशा निर्देश पर बैठकर निर्देश दिए गए हैं कि बूथ स्तर पर घर घर जाकर अधिक से अधिक नए वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने हेतु जोर दिया। और इन्होंने बताया कि साथ ही वोटर लिस्ट में जिसके नाम में कोई गड़बड़ी हो तो उसे भी सुधार कराएं जाने के निर्देश दिए।तथा इन्होंने इस दौरान बूथ अध्यक्षों सहित उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने हेतु लक्ष्य भी दिए।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खागा विधानसभा विधायक कृष्णा पासवान ने भी शासन के मंशानुरूप सभी बूथ अध्यक्षों को अति शीघ्र जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए अपने अपने कार्यों को पूर्णतया कार्य करने पर जोर दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा पासवान,नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला, ब्लाक प्रमुख विजयीपुर आदित्य त्रिवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष किशनपुर सुरेंद्र सोनकर, ऐरायां मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, गिरजेश सिंह, रोहित सिंह, हिमांशू त्रिपाठी,पंकज पाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share