उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखरौली में शुक्रवार की देर शाम मामूली विवाद केा लेकर दो पक्षो के बीच चली लाठी डण्डो के दौरान दोनो पक्षो से महिला समेत दो घायल हो गये। जिन्हे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार पखरौली गांव निवासी शेरा की 29 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी व गांव के ही कांशी प्रसाद दुबे के पुत्र बबलू दुबे से किसी बात केा लेकर कहा सुनी हेा गयी जिस पर देर शाम विवाद फिर बढ गया और दोनो पक्षो से लाठी डंडे चलने लगे जिसमें एक पक्ष से निर्मला देवी व दूसरे पक्ष के बबलू दुबे घायल हो गए। जिला चिकित्सालय मेडिकल परीक्षण के लिए आयी निर्मला ने बताया कि बबलू दुबे उसके घर के समीप स्थित दुकान में बैठकर दारू के नशे में गाली गलौच करता था इसका विरोध करने पर बबलू दुबे अपने भाई मुन्ना दुबे व साहिल एवं आयुष के साथ मिलकर उस पर लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला बोल दिया जब कि सदर अस्पताल में दूसरे पक्ष के न मिलने के कारण उनकी जानकारी नही हो सकी।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By