उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की धाता नगर के सूर्य कुंड पक्का तलाब ऐतिहासिक मेले में धर्म और आस्था के साथ परंपरा का रंग भी त्योहार पर खूब गाढ़ा होता दिखा। असत्य पर सत्य की, बुराई पर अहंकार, अनाचार, अत्याचार, दंभ और अन्याय के प्रतीक रावण का वध किया गया मेला बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मेले में राम-रावण के बीच हुए धर्मयुद्ध का मंचन किया गया। मेले लगे, जिसका बूढ़े, बच्चों, युवाओं और महिलाओं सबने खूब आनंद लिया। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम-रावण युद्ध देखने के लिए उमड़े थे। इनमें हजारों की संख्या में बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल रहीं। मेले में सजी दुकानें अलग ही छटा बिखेर रही थीं, किन्तु सबकी नजरें रावण के विशालकाय पुतले की ओर रथ में सवार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, अनुज लक्ष्मण संग जब वहां पधारे तो पूरे मेला क्षेत्र में भक्ति की लहर दौड़ गई। रावण से घोर युद्ध के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम ने धनुष पर तीर रखकर प्रत्यंचा चढ़ाई और रावण की नाभि को लक्ष्य कर बाण छोड़ दिया। तीर लगते ही रावण का विशाल पुतला धू-धू कर जल उठा। उसमें से पटाखे छूटने लगे और आतिशबाजी होने लगी। बच्चे हों या युवा, सभी यह द्रस्य देख काफी रोमांचित हुए। पूरा मेला क्षेत्र भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजने लगा। सजी थी दुकानें मिठाइयों और खिलौनों की और खाने-पीने की अन्य सामानों के साथ खेल-खिलौनों की दुकानें भी खूब सजी थीं। बच्चे मेले में प्लास्टिक पन्नियों के नीचे सजी दुकानों से मिठाइयां और अन्य खाने-पीने की सामग्रियों को खरीदने के लोभ का संवरण न कर सके। खेल-खिलौनों और गुब्बारों, बांसुरियों को देख बाल-मन मचल उठा, इनकी दुकानों पर भी खूब भीड़ जुटी। झूलों और चरखियों का आनंद लेना उनके लिए नए कौतूहल और यादगार क्षण की तरह था। पूरे नगर क्षेत्र में देर रात तक चहल-पहल बनी रही। मेला मालिक चन्दन सिंह ने बताया की मेला परिसर में थाना अध्यक्ष वृंदावन राय की अगुवाई में अच्छी पुलिसिंग रही इस मौके पर चन्दन सिंह,अल्पनारायण सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू पासवान त्रिभुवन नाथ पाण्डेय मुहम्मद कलीम गुलाब सिंह विजय नामदेव देवेश तिवारी लवलेश सोनकर सज्जन चाचा सहित कमेटी लोग उपस्थित रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By